Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Nrega Attendance Online Check नरेगा हाजिरी ऑनलाइन कैसे चेक करें 2024

भारत सरकार द्वारा साल 2006 में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को स्वीकरण प्राप्त हुआ इस योजना के अंतर्गत Nrega Job Card List जारी किया जाता है इस मनरेगा योजना के तहत सरकार के द्वारा यह निर्धारित किया गया की इस योजना के अंतर्गत कार्य करने वाले सभी लोगों को 100 दिनों का गारंटीकृत रोजगार अपने ग्राम पंचायत में सभी लोगों को मिले जिससे वह अपने परिवारों का भरण -पोषण अच्छे से कर पाये और रोजगार के कहीं भी भटकना ना पढे | इस योजना की सहायता से ग्रामीण इलाकों में रहने वाली सभी सरकारी संपत्तियों का फिर से मरम्मत , पर्यावरण की सुरक्षा एवं ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने जैसे अनेकों लक्ष्यों को पूरा करने का कार्य किया जाता है |

अब हम आप लोगों को इस पोस्ट की सहायता से MGNREGA Attendance Online Check करने के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं की आप लोग किन -किन चरणों का पालन करके ऑनलाइन हाजिरी को चेक कर सकते हैं | इसके अलावा आप लोगों को इस योजना के उद्देश्यों के बारे में भी बताने वाले हैं | अतः यदि आप लोग मनरेगा योजना के अंतर्गत कार्य करते हैं और अपना हाजिरी चेक करने से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाह रहें हैं तो आप लोग इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िएगा |

MGNREGA से संबंधित संक्षिप्त विवरण

लेख का नाम MGNREGA Attendance
विभाग का नाम ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार
लाभार्थी सभी नरेगा जॉब कार्डधारी
हाजिरी देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन
हेल्पलाइन नंबर
आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in

मनरेगा का प्रमुख उद्देश्य क्या है ?

इस योजना के अंतर्गत सरकार का प्रमुख उद्देश्य है कि लोगों को अपने ही ग्राम पंचायत में लगभग 100 दोनों का गारंटीकृत रोजगार प्रधान हो सके और वह अपनी जीविका को अच्छे ढंग से निर्वहन कर सके| मनरेगा योजना के तहत इसका प्रमुख उद्देश्य यह भी है कि गांव की टिकाऊ संपत्तियां जैसे की सड़कों तालाबों नहरे को का निर्माण करना इसके अतिरिक्त आवेदकों को निवास के 5 किलोमीटर के अंदर उसके लिए रोजगार उपलब्ध करवाना इत्यादि | यदि मनरेगा योजना के अंतर्गत आवेदन करने के 15 दिनों के भीतर काम नहीं किया गया है तो आवेदकों को बेरोजगारी भत्ता का हकदार भी माना जाता है |

नरेगा हाजिरी ऑनलाइन कैसे चेक करें

यदि आप लोगों ने नरेगा योजना के तहत कार्य किया हुआ है और अपना MGNREGA  Attendance Check करना चाहते हैं तो आप लोगों को निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा जो इस प्रकार से है:-

Step-1 आधिकारिक वेबसाइट पर जाना 

  • यदि आप लोग Nrega Online attendance चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप लोगों को महात्मा गांधी नरेगा के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | हमने आप सभी लोगों के सुविधा के लिए इस वेब पोर्टल का डायरेक्ट लिंक यहां पर दिया हुआ है आप लोग इस लिंक की सहायता से सीधे नरेगा में पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जा पाएंगे – यहाँ क्लिक करें

Step-2 Quick Access विकल्प को चुने 

  • इसके होम पेज में जाने के बाद नीचे जाने पर आप लोगों को “Quick Access” का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आप लोगों को क्लिक करना है |
Nrega Attendance Online Check
Nrega Attendance Online Check

Step-3 Panchayats GP/PS/ZP Login विकल्प को चुने 

जैसे ही आप लोग “Quick Access” के बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आप लोगों को Panchayats GP/PS/ZP के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा |

nrega attendance check
nrega attendance check

Step-4 Gram Panchayats विकल्प को चुने 

जैसे ही आप लोग Panchayats GP/PS/ZPके विकल्प को चुनेगे वैसे ही आपके सामने Gram Panchayats का विकल्प देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक कर देवे |

nrega attendance list
nrega attendance list

Step-5 Generate Reposts विकल्प को चुने 

Gram Panchayats विकल्प को सिलैक्ट करने के बाद आप लोगों के सामने अनेकों प्रकार के विकल्प देखने को मिलेगा जिसमें से आप लोगों को Generate Reports पर क्लिक करना होगा |

nrega attendance
nrega attendance

Step-6 अपने राज्य के नाम का चयन करें

इसके अगले स्टेप में आप सभी लोगों को भारत के सभी राज्यों का नाम देखने को मिलेगा यहां आप लोगों को अपने राज्य का नाम सिलेक्ट कर लेना होगा जैसे की – मैं छत्तीसगढ़ से हूं तब मैं यहां पर Chhattisgarh को सेलेक्ट कर लूंगा यदि आप किसी अन्य राज्य से हैं तब वहां पर आप अपने राज्य का चयन करें |

nrega attendance online
nrega attendance online

Step-7 जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत का चयन करें

अपने राज्य को सेलेक्ट करने के बाद आप लोगों के सामने एक सर्च बॉक्स खुल जाएगा जिसमें आप लोगों को सबसे पहले Financial Year में 2024-25 को सिलैक्ट करना होगा | इसके बाद अपने जिले का नाम, अपने ब्लॉक का नाम एवं अपने ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करना होगा | सभी विवरण को सेलेक्ट करने के बाद नीचे दिए गए Proceed बटन पर क्लिक कर दीजिए |

nrega attendance online
nrega attendance online

Step-8 Demand, Allocation & Musteroll का चयन करें

इसके बाद अब आप लोगों के सामने स्क्रीन पर जॉब कार्ड से संबंधित अलग-अलग प्रकार के रिपोर्टर्स देखने को मिलेगा क्योंकि हमें नरेगा में हाजिरी चैक करना है इसलिए हम यहां पर R2.Demand Allocation & Musteroll वाले बॉक्स में Alert On Attendance वाले विकल्प का चयन करना होगा |

online nrega attendance
online nrega attendance

Step-9 अपना NREGA Attendance देखिये

जैसे ही आप लोग R2.Demand Allocation & Musteroll बॉक्स में उपस्थित विकल्प Alert On Attendance पर क्लिक करेंगे वैसे ही आप लोगों के सामने Nrega Attendance खुलकर आ जाएगा | आप इस लिस्ट में अपना नाम खोज कर अपना MGNREGA Attendance देख सकते हैं |

online nrega attendance
online nrega attendance

सारांश

यदि आप लोग नरेगा में हाजिरी चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप लोगों को नरेगा वेब पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | जिसके बाद आप लोगों को “Quick Access” का विकल्प देखने को मिलेगा जिसमें आप लोगों को क्लिक करना होगा उसके बाद आपको Panchayats GP/PS/ZP के विकल्प पर क्लिक करना है | फिर उसके बाद Gram Panchayats के विकल्प पर क्लिक करना होगा | इसके बाद Generate Report के विकल्प पर क्लिक करना है |

इसके बाद आप लोगों के सामने सभी राज्यों का लिस्ट खुलकर आ जाएगा आप लोगों को अपने राज्य का नाम, जिले का नाम, ब्लॉक का नाम, ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करना होगा | इसके बाद आप लोगों को R2.Demand Allocation & Musteroll वाले क्षेत्र में  Alert On Attendance के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आप लोगों के सामने Nrega Attendance का लिस्ट खुलकर आ जाएगा | आप लोग अपने नाम को खोजकर अपना Nrega Attendance Status चेक कर सकते हैं |

हमने इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी लोगों को Nrega Attendance Online Check कैसे करें इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया हुआ है इस पोस्ट को पढ़कर कोई भी जॉब कार्ड धारक घर बैठे ही अपने किसी मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से नरेगा योजना में कितने दिनों का हाजिरी चढ़ाया गया है | उसको देख सकता है यदि अभी भी आपको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी या नरेगा से संबंधित आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपको जल्द ही रिप्लाई देने का प्रयास करेंगे | इसी प्रकार नरेगा से संबंधित एवं अन्य सरकारी योजना से संबंधित जानकारी के लिए गूगल के सर्च बॉक्स में सर्च करें :- topsarkariyojna.in धन्यवाद!

Nrega Attendance Online Check FAQ

1. क्या MGNREGA Attendance को ऑनलाइन देखा जा सकता है ?

उत्तर :- हाँ , MGNREGA Attendance को ऑनलाइन देखा जा सकता है | आप नरेगा के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना Nrega Attendance online Check कर सकते हैं |

2. क्या MGNREGA Attendance को ऑनलाइन देखने के लिए जॉब कार्ड जरूरी है ?

उत्तर :- हाँ , MGNREGA Attendance को ऑनलाइन देखने के लिए आपके पास NREGA Job Card का होना जरूरी है |

इसे भी पढ़ें

Leave a Comment